ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद चैराहा थाना क्षेत्र के भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाइवे क्रमांक 92 पर मालनपुर स्थित प्रिया गोल्ड फेक्ट्री में रात्रिकालीन ड्यूटी कर गृह गांव सर्वा पंचायत के अंतर्गत खेरिया रायजु वापस आ रहे तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुची तो पूरा गांव घटनास्थल सर्वा गांव पर पहुच गया और रास्ता जाम कर दिया मोके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) शुभम शर्मा, एसडीओपी परमाल सिह मेहरा गोहद अनुविभाग की थाना प्रभारी मय फोर्स पहुचे यहाँ स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार व आक्रोशित जनता को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी मांग थी कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता ,मालनपुर फैक्ट्री में पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी एव दुर्घटना के समय एक घण्टे देर से पहुचने पर चैराहा थाना प्रभारी वैभव तोमर का तबादला की मांग की। लगभग पांच घण्टे तक चले जाम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब कंचन शर्मा भी पहुचे उन्होंने थाना प्रभारी के तबादला 2 दिन में स्वयं जांच उपरांत करने का आश्वासन भी दिया लेकिन आंदोलनकारी सहमत नही हुए।

   सर्वा पंचायत के अंतर्गत खेरिया रायजु गांव के रीतेश जाटव उम्र 19बर्ष, सुल्तान 20बर्ष, शैलेन्द्र जाटव उम्र 19बर्ष तीनो युवक मालनपुर स्थित प्रिया गोल्ड फेक्ट्री में नोकरी करते थे और रात्रिकालीन ड्यूटी समाप्त कर आज सुबह मालनपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव वापस आ रहे थे तभी भिण्ड की दिशा से आ रहे ट्रक से  तीनों युवकों की मौत हो गई। 
  

मौत की खबर जैसे ही गांव पहुची तो पूरा गांव दुर्घटनास्थल पर एकत्रित हो गया और चक्का जाम कर दिया यहां प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को संबल योजना के तहत चार-चार लाख रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया है। मालनपुर फैक्ट्री में पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी एव अंतिम संस्कार के लिए पांच-पांच हजार रुपये नगद प्रदान किये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *