ग्वालियर। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान ने कल स्वयं की सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह भिण्ड में अपने घर पर 15 दिन पहले ही छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर पहुंचे थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर उनका परिवार शोक में डूब गया है। छुट्टी पर आने के बाद जवान ने अपने बेटे मनीष को कार दिलाई थी। वो जमीन बंटवारे को लेकर तनाव में रहते थे।

बीएसएफ जवान प्रेम सिंह यादव (51वर्ष) बीएसएफ में हेड कांस्टेबल थे वे मूल रूप से भिण्ड जिले के अटेर के कोषण गांव के निवासी है। उनका परिवार भिण्ड शहर के वार्ड क्रमांक 28, अशोक नगर में निवासरत है । वर्तमान में उनकी ड्यूटी राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉडर्र पर चल रही थी। अपनी छुट्टी पूरी करके जवान 30 अप्रैल को ही भिण्ड से वापस जैसलमेर पहुंचे थे। छुट्टी पर से वापस जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। 2 दिन पहले ही 10 मई को हेड कांस्टेबल यादव को शाहगढ़ क्षेत्र की चिंकारा सीमा चैकी पर भेजा गया था।
नाइट ड्यूटी करने के बाद 12 मई को चैकी पर पहुंचते ही उन्होंने अपनी एसएलआर राइफल से स्वयं के सिर में दो गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने शाहगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। जेसलमेर पुलिस के अनुसार उनका कोई जमीनी विवाद चल रहा है, जिसके चलते वे परेशान चल रहे थे।

हेड कांस्टेबल यादव के पड़ोसियों ने बताया कि उनके एक बेटा और दो बेटियां है। दोनों बेटी रविता और कविता की शादी हो चुकी है। करीब 25 दिन पहले ही उन्होंने अपने बेटे मनीष यादव को नई कार भी दिलाई थी। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरा मौहल्ला शोकजदा है। साथ ही उनका पूरा परिवार गृहगांव कोषण चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *