ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के गोरमी सर्किल के लिलोई गांव में असामाजिक तत्वों ने ईवीएम मशीन तोड़ दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और मशीन की जांच की। मतदान केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि कुछ लोग गाड़ियों से पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
भिण्ड के पचेरा गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया । विवाद के दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। हालांकि मतदान कुछ देर तक रुका, लेकिन पुलिस बल के पहुंचने पर मतदान शुरू हो गया।
मेहगांव विधानसभा के सौधा गांव के पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने की फायरिंग। पोलिंग बूथ प्रभावित करने के लिए कट्टे से आधा सैकडा के लगभग फायर किए गए। फायरिंग की सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय मोतीलाल कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे। फायरिंग के दौरान कुछ देर के लिए मतदान भी रुका, हालांकि पुलिस बल और बीएसएफ पहुंचने के बाद मतदान फिर से शुरू करा दिया गया है। किसी के गोली लगने की कोई खबर नहीं है हवाई फायर हुए हैं।