ग्वालियर। भिण्ड के जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के तबादले की खबर भिण्ड वासियों को लगते ही स्कूल कॉलेजों में पढने वाले युवा आज पढने नहीं गए बल्कि शहर का बाजार बंद कराते हुए सडकों पर आक्रोश व्यक्त करने लगे। छात्र-छात्राओं ने शहर की सडकों पर जुलूस निकाला और बिना नाम लिए नारे लगाए नेताजी की गुण्डागर्दी च मनमानी नहीं चलंेगी। भिण्ड एसपी जिन्दाबाद के नारे लगाए। छात्र-छात्राओं को कहना था कि भिण्ड में चार अधिकारियों की जोडी बहुत ही ईमानदारी व मेहनत से भिण्ड के विकास के लिए काम कर रहे थे। भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण सिंह व एडीशनल एसपी अमृत मीणा की जोडी भिण्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड रहे थे। आज जिले की कानून व्यवस्था अच्छी चल रही थी। जो लडकियां असामाजिक तत्वों की बजह से स्कूल नहीं जा पाती थी पुलिस की सुरक्षा के कारण वह शिक्षा ग्रहण कर पा रही थी। छात्र-छात्राओं ने आज कलेक्टर इलैया राजा टी को ज्ञापन देकर उनसे अनुरोध किया है कि वह एसपी का तबादला रुकवाने के लिए शासन व मुख्यमंत्री को हम सब की भावनाओं से अवगत कराए।