भोपाल । महापौर आलोक शर्मा ने कहा है कि भोपाल को भिखारी मुक्त और सुअर मुक्त शहर बनाएंगे। उन्होंने शैल-शिखर, झीलों और हरी-भरी वादियों के इस खूबसूरत शहर को स्वच्छता में भी नंबर बनाने का संकल्प जताया। कहा- हम इसे ग्लोबल, डिजीटल और हैरिटेज सिटी बनाना चाहते हैं। देश और राज्य के लिए मिसाल बने ऐसी राजधानी बनाएंगे।
शहर की तस्वीर बदलने में नागरिकों का सहयोग भी चाहिए जो लोग जल और संपत्ति कर नहीं देते उन पर सख्ती भी करेंगे। ‘नवदुनिया’ द्वारा ‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2018: चुनौतियां और समाधान’ विषय पर आयोजित संवाद में महापौर शर्मा ने कहा कि जो काम नगर निगम को करना चाहिए वह इस अखबार समूह ने कर दिखाया। इस संवाद मंथन से जो अमृत निकलेगा वह भोपाल को आगे बढ़ाएगा।
नगर निगम के सभागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य नागरिक और विभिन्ना सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद सहकारिता, गैस राहत एवं पुनर्वास राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने राजा भोज को दुनिया के सबसे बड़ा वास्तुविद बताया।
समारोह को नगर निगम अध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह चौहान, पूर्व महापौर विभा पटेल एवं नगर निगम आयुक्त प्रियंका दास ने भी संबोधित किया। आरंभ में नवदुनिया के स्थानीय संपादक सुदेश गौड़ ने संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया, जबकि नवदुनिया के आपरेशंस हेड नरेश पाण्डे ने ‘मैं मुमकिन हूं’ अभियान पर प्रकाश डाला।