भिंड। शहर के सपूत श्यामसिंह राजावत की जम्मू के अखनूर में गोली लगने से मौत हो गई थी। सेना की टुकड़ी आज सुबह जैसे ही ही जवान श्यामसिंह राजावत का पार्थिव शरीर लेकर भिंड पहुंचीं तो परिजनों और भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुश्वाह का सेना की टुकड़ी से विवाद हो गया। इस दौरान विधायक के समर्थकों और सेना के जवानों के बीच झूमाझटकी हो गई।
इसके बाद विधायक के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर अंवतीबाई चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। खुद विधायक भी सड़क पर बैठक गए। परिवारवाले और भिंड विधायक मृतक जवान श्यामसिंह राजावत की मौत की असल वजह जानना चाह रहे हैं।
परिवार वाले एक जेसीओ पर जवान की हत्या का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि मृतक जवान श्यामसिंह राजावत ने 27 सितंबर को घर पर फोन किया था और एक जेसीओ पर परेशान करने की बात कही थी। इसके बाद ही श्यामसिंह राजावत की मौत की खबर घर पहुंचीं। इसलिए परिवार वालों को उस जेसीओ पर शक है।
इस बीच विधायक और परिवार वालों ने मृतक जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। इसे लेकर विधायक सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी बात करेंगे। परिजनों की ये मांग है कि जवान की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, ये सच सामने आ चाहिए। इस बीच परिजन ने पार्थिव शरीर लेकर गांव जाने वाली एंबुलेंस को भी रोक दिया है। और वो इस मामले में जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती है तब तक चक्काजाम करने की बात कह रहे हैं।