ग्वालियर। भिंड की एक लड़की ने ब्लैक फंगस से पिता को बचाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। लड़की का कहना है कि पिता को पहले कोरोना हुआ था। इसके बाद ब्लैक फंगस हो गया। वे काफी दिनों से ग्वालियर एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है, ऐसे में इंजेक्शन की सख्त जरूरत है। इसके लिए लड़की 900 लोगों से फोन पर बात कर चुकी, लेकिन इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पाया है। अब इस बेटी की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद सामने आए हैं। लड़की से वीडिया कॉलिंग के जरिए बातचीत में सोनू ने तीन इंजेक्शन का इंतजाम करने का भरोसा दिया है। बेटी ने सोनू को थैंक यू भी कहा।
भिंड के अकोड़ा निवासी रेनू शर्मा ने बताया कि उसके पिता राजकुमार शर्मा को पहले कोरोना हुआ था। इसके बाद ब्लैक फंगस हो गया। 10 दिन पहले उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। राजकुमार की हालत खराब है। उसकी तीन सर्जरी हो चुकी हैं। बाएं तरफ की एक आंख और ऊपर का जबड़ा निकाला जा चुका है। नाक और तालु का ऑपरेशन भी हो चुका है। मंगलवार को एक वीडियो में रेनू कह रही है कि शिवराज मामा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर से ही आशा है, क्योंकि ग्वालियर में वह सात दिन से इंजेक्शन की तलाश में भटक रही है। लेकिन रेनू की आवाज आखिरकार सोनू सूद तक पहुंच गई। ग्वालियर के युवा समाजसेवी जप कुमार ने रेनू की सोनी से वीडियो कॉल पर बातचीत कराई।
सोनू ने तीन इंजेक्शन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया
सोनू ने रेनू की पूरी बात सुनी और हौसला दिया। सोनू ने बातचीत में कहा कि मैंने हैदराबाद से कुछ इंजेक्शन मंगवाए हैं आप कहें तो उन्हें फ्लाइट से इंदौर भिजवाने का इंतजाम करवा दूं। या फिर आप दिल्ली से मंगवा लें। वहां आपको नजदीक पड़ेगा। रेनू ने अभिनेता से कहा कि वो दिल्ली से मंगवा लेगी, उसके भाई दिल्ली इंजेक्शन की तलाश में ही गए हैं। रेनू की पूरी बात सुनने के बाद सोनू ने तीन इंजेक्शन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।