भोपाल। मध्यप्रदेश में एक सप्ताह से हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। तापमान में गिरावट आई है तो गर्मी से राहत मिली है। आज सोमवार को भी बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। भारी बारिश के चलते विदिशा में दो और अशोकनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, सूखी नदी में उफान से एक व्यक्ति बाइक समेत बह गया, हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया। वहीं भोपाल-बैतूल मार्ग सुबह से बंद है।

इधर, बैतूल में सूखी नदी में बाढ़ आ जाने से भोपाल-बैतूल मार्ग बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। इस दौरान मार्ग से एक यात्री बस जोखिम में डालकर निकालने की कोशिश की जा रही है। बैतूल के मुलताई में एक नदी में उफान आने से एक व्यक्ति गाड़ी समेत बह गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। इधर, विदिशा के लिए बेतवा नदी में उफान आने चरण तीर्थ घाट के दोनों मंदिर डूब गए हैं।

अशोकनगर में घर में छत डालकर लौट रहा बाइक सवार व्यक्ति पुलिया पर तेज बहाव के कारण बाइक समेत बह गए। व्यक्ति की बाइक पुलिया पर बाइक हुई बरामद। डेड बॉडी ढूंढने के लिए चल रहा ऑपरेशन। मोके पर होमगार्ड जवान सहित लोगों की लगी भीड। एक टुकडी परिवार के लोगों के साथ टकनेरी नाले में कर रही सर्चिंग।
विदिशा में बांधों से छोड़े जा रहे पानी से बेतवा, सांगढ और छोटी नदियां उफान पर आ गई हैं। बेतवा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंजबासौदा के पास बर्री पर बेतवा का पानी आ गया है। विदिशा शहर में बारिश का सिलसिला रुक-रुककर दिनभर जारी रहा। गंजबासौदा के बर्री पुल पर नदी में बहकर आया शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं लटेरी क्षेत्र के बैरागढ़ गांव के पास दपकन नदी में एक शव मिला। लटेरी थाना प्रभारी अजय दुबे का कहना है कि दो दिन पहले नजीराबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी में डूब गया था। शव की शिनाख्त उसी व्यक्ति के रूप में हुई है। 55 वर्षीय किशनलाल पुत्र देवीराम के शव का पीएम कराया गया है।

जिले में ताप्ती नदी पर बने पारसडोह बांध के 6 गेट खुले होने से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। सापना जलाशय के वेस्टवियर से 2 फ़ीट पानी निकलने से सापना नदी उफान पर है। सारणी में सतपुडा जलाशय के 14 गेट खुले हैं, जिससे तवा नदी का जल स्तर बढता जा रहा है। सारणी में सतपुडा जलाशय के 14 गेट खुले हैं, जिससे तवा नदी का जल स्तर बढता जा रहा है। सतपुडा जलाशय के सभी 14 गेट (11-11 फीट) खोल दिए गए हैं। आसपास के गॉवों में अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने हरदा, बैतूल, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, रायसेन, सीहोर, उज्जैन और बुरहानपुर में भारी और अति भारी बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ ही छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, धार, देवास, नीमच, विदिशा, रतलाम, राजगढ़, सागर, श्योपुरकलां और गुना जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *