ग्वालियर । घर-घर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिये सरकार की पहल पर 15 सितम्बर से ग्वालियर जिले में भी स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव जेएस माथुर ने इस दिन कलेक्ट्रेट पहुँचकर स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की।
उनके साथ कलेक्टर राहुल जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में ग्वालियर जिले में स्वच्छता ही सेवा तथा स्वच्छता के लिये त्वरित जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 15 सितम्बर से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा।
भारत सरकार के सचिव श्री माथुर को कलेक्टर ने सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कराया। माथुर ने कलेक्ट्रेट की साफ-सफाई व्यवस्था और आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए पूछताछ केन्द्र व अन्य काउण्टर की सराहना की। उन्होंने शासकीय सेवकों को कम्प्यूटर इत्यादि का प्रशिक्षण दिलाने के लिये कलेक्ट्रेट में संचालित दक्षता संवर्धन केन्द्र का भी जायजा लिया। माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न कक्षों की दीवारों पर उकेरी गईं संदेशात्मक पेंटिंग की भी सराहना की।