ग्वालियर। भारत साधुओं का देश है। धर्म और अध्यात्म की रक्षा से ही देश तरक्की करेगा। यह बात हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कल भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के अर्न्तगत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर भिण्ड-दतिया सांसद डॉं. भागीरथ प्रसाद, भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया भी मौजूद थे।
राज्यपाल सोलंकी ने कहा कि भारत देश में बेटी और स्त्रियों की पूजा की जाती है। वेदों में लिखा है, ज्ञान हमें देवी सरस्वती से मिलता है और धन की देवी लक्ष्मी को माना है। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले गुलामी में हमारी सोच छोटी थी तब घर में बेटी पैदा होने पर मातम मनाया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए। देश में बराबर लिंगानुपात में गिरावट आ रही है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं बल्कि लडकों से कहीं आगे है। बेटी बचाओ कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने दंदरौआ धाम के महामंडलेश्वर रामदास महाराज से मुलकात करने के बाद स्वराज भवन का लोकार्पण किया।
राज्यपाल प्रो. सोलंकी ने कहा जब भी वह भिण्ड जिले की सीमा में आते है उन्हें अपना बचपन याद आ जाता है। उन्होंने कहा कि वह वचपन में पढने के लिए अपने गांव गढपारा से लावन पैदल पढने स्कूल जाते थे। 10वीं तक शिक्षा उन्होंने भिण्ड से ही की फिर पढने के लिए ग्वालियर चले गए। राज्यपाल ने कहा कि बचपन की यादें हमें प्रेरणा देती है।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि दंदरौआ धाम और महामंडलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में अंचल विकास की ओर जा रहा है। बेटी बचाने के लिए लोगों को जागरुक होना चाहिए।
इस अवसर पर भिण्ड-दतिया के सांसद डॉं. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि दंदरौआ धाम के विकास के लिए वह अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपए देंगे। सांसद ने कहा कि दंदरौआ धाम को राष्ट्रीय टूरिस्ट पैलेस में शामिल करवा रहे है। इससे देश के अलावा विदेश के लोग भी यहां आयेंगे और डॉक्टर हनुमान के चमत्कार देखेंगे।