नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले अब 18 लाख के पार पहुंच गए हैं. राज्यों की तरफ से जारी 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक यह आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना मामलों का फाइनल आंकड़ा सोमवार सुबह जारी करेगा. इससे पहले रविवार सुबह ही कोविड-19 के 54,735 नए मामले सामने आए थे. यह रिपोर्ट शनिवार की थी. यानी कि पिछले दो दिनों में ही कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं. 16 लाख का आंकड़ा पार करने में भी महज दो दिन का ही समय लगा था. रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हर रोज 50 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि हाल के दिनों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के कुल 9509 मामले सामने आए हैं. वहीं सिर्फ एक दिन में कोरोना की वजह से 260 लोगों की जानें भी गई हैं. हालांकि सिर्फ एक दिन में 9926 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
प्रदेश में अब तक 2,76,809 कोरोना मरीज रिकवर कर चुके हैं. यहां का रिकवरी रेट 62.74% है. वहीं मृत्यु दर 3.53% है. सिर्फ मुंबई में कोरोना के कुल 116436 मामले सामने आए हैं, जबकि 6447 लोगों की मौतें हुई हैं. मुंबई में 88299 मरीजों कोअस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 21394 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1105 मामले सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हुई है.