नई दिल्ली। कोरोना से मौत: दुनिया में चौथे नंबर पर भारत, केवल अगस्त में 22% डेथ देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच चुका है। भारत कोविड-19 से मौतों के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको से ही केवल पीछे है। Worldometer के अनुसार देश में प्रति दस लाख मौत का आंकड़ा दूसरे देशों की जानलेवा वायरस कोरोना से मौत के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है। केस फटिलिटी रेट (CFR) भारत में 2.2 फीसदी है। पहले नंबर पर मौजूद अमेरिका का CPR 3.2 है जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील का 3.2। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरा देश मैक्सिको में CPR 10.9 है जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद ब्रिटेन का CPR 14.9 है।
प्रति मिलियन मौत, भारत के लिए राहत
जहां तक कोरोना से प्रभावित प्रति 10 लाख मामलों में मौत के प्रतिशत की बात है तो यह भारत के लिए राहत की बात है। भारत में प्रति मिलियन में महज 34 लोगों की मौत हो रही है जबकि अमेरिका में यह औसत 508 का है। ब्राजील में 485, मैक्सिको में 418 और ब्रिटेन में 688 का है।
अगस्त में कोरोना से मौतों पर चिंता
देश में 47 हजार मौतों में से केवल अगस्त में करीब 22 प्रतिशत मौतें हुई हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। अकेले अगस्त में अबतक 10,551 लोगों की मौत इस जानलेवा बीमारी से हुई है।
देश में कोरोना के 23 लाख से ज्यादा केस
कोरोना की रफ्तार देश में काफी तेज है। पिछले करीब एक पखवाड़े से हर रोज 50 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। 8 अगस्त को सबसे ज्यादा 65,410 मामले सामने आए थे। देश में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 24 लाख पहुंच गई है। अच्छी बात ये है कि करीब 17 लाख लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया के मुताबिक अभी कोरोना का पीक आना बाकी है। लेकिन इन सबके बीच देश में अनलॉक 3.0 जारी है। देश के कई शहरों में दैनिक गतिविधियां जारी हैं। सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज तो पूरे देश में बंद हैं लेकिन कई शहरों में मॉल्स, होटल, रेस्तरां, शराब की दुकानें, सलून, जिम, पार्क, सिटी बसें टैक्सी, एयरपोर्ट, और कार्यालयों में काम सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जारी है।