नामली/रतलाम । पल्दुना रोड स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में प्रार्थना के बाद शुक्रवार को ‘भारत माता की जय’ बोलने पर स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 9वीं के करीब 3 दर्जन विद्यार्थिंयों को प्री-बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया था। अब यह मामला गर्मा गया है। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी रविवार को विद्यार्थियों को लेकर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर इन संगठनों ने सोमवार को नामली बंद का आह्वान किया।

ये था मामला

मिशनरी स्कूल में प्रार्थना के दौरान नौवीं के कुछ विद्यार्थिंयों ने भारत माता के जयकारे लगाए थे। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने तीन दर्जन बच्चों को प्री-बोर्ड परीक्षा में बैठने से रोक दिया। विद्यार्थिंयों ने कोई शिकायत नहीं की, लेकिन हिदूवादी नेताओं के बच्चे पढ़ने से इन्हें जानकारी मिली तो ये नेता थाने पहुंचे और कार्रवाई मांग की।

पुलिस ने कहा, लिखित शिकायत करें, लेकिन नेताओं ने लिखित शिकायत नहीं की। इधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे प्रार्थना के बीच में नारे लगा रहे थे। अनुशासनहीनता के चलते इन्हें परीक्षा में बैठने से रोका गया। हालांकि कुछ दिन बाद इन बच्चों की परीक्षा ले ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *