जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों की किसी भी करतूत और हिंसा का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने अपने कमांडरों को खुली छूट दी हुई है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया है।

जवाबी कार्रवाई में सेना ने पाक को भारी नुकसान पहुंचाया

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दागे गए प्रत्येक गोले के जवाब में सेना सुनियोजित तरीके गोलीबारी कर रही है। पिछले चार महीने में सेना ने 10 बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। जम्मू के सुंजवां सैन्य स्टेशन पर हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी चेतावनी दी थी कि पड़ोसी देश को इस कृत्य की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सेना ने इस साल 20 पाक सैनिक मार गिराए

तीन दिन के नेपाल दौरे से लौटने के बाद सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के हालात पर विस्तृत जानकारी ली। सेना सूत्रों ने दावा किया है कि इस साल की कार्रवाई में 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि पिछले साल उसके 138 सैनिक मारे गए थे।

सेना ने एलओसी पर एक तरह से गुरिल्ला अभियान शुरू कर दिया है। कई बार सेना सुनियोजित तरीके से ऑपरेशन चला रही है तो कई बार आकस्मिक फैसले ले रही है। इससे पाकिस्तानी सेना रणनीतिक रूप से दबाव में आ गई है। सूत्रों ने बताया कि भारत की आक्रामक जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तानी चौकियों पर वरिष्ठ कमांडरों का दौरा बढ़ गया है। पाकिस्तान ने एलओसी के पास अपनी सभी चौकियों पर अलर्ट स्तर भी बढ़ा दिया है।

पाक की हरकतों को लेकर पूर्व सैनिक सड़कों पर उतरे
एलओसी पर आतंकियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए सेना ने जवानों को अलर्ट जारी किया है। सेना का जवानों को निर्देश है कि वे एलओसी के आसपास कड़ी निगरानी रखें और किसी अप्रिय घटना की स्थिति में पूरी सख्ती से निपटने के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *