लंदन: ब्रिटेन में महिलाओं और किशोरियों के साथ यौन उत्पीडऩ करने और इस कृत्य का फिल्माकंन करने के लिये ‘सेक्स दरिंदे’ कहे जा रहे भारतीय मूल के एक डाक्टर को एक ब्रितानी अदालत ने 39 यौन अपराधों में दोषी पाया है।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने डाक्टर दविंदरजीत बैंस (45) को ‘सेक्स दरिंदा’ करार दिया है।
पुलिस ने उसके पास से जेम्स बांड के स्टाइल वाले दो जासूसी कलाई घड़ी कैमरे बरामद किये गए। इस कैमरे में उसने कुछ हमलों की फिल्म बनाई थी।
स्वींडन क्राउन कोर्ट ने कल बैंस को 14 साल से 51 साल की पीड़ितों के खिलाफ 39 यौन अपराधों के लिये दोषी पाया।
ज्यादातर अपराध जुलाई 2010 से मई 2012 के बीच दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के रॉयल वुटोन बसेट के टिंकर्स लेन सर्जरी अस्पताल में हुआ जहां वह जनरल प्रैक्टीशनर था।
न्यायाधीश डगलस फिल्ड ने डाक्टर की मनौवैज्ञानिक रिपोर्टे मांगी हैं जो इस समय हिरासत में है और सजा दिये जाने की प्रतीक्षा कर रहा है। यह सजा काफी लंबी हो सकती है। बैंस ने मंगलोर विश्वविद्यालय से वर्ष 1993 में डाक्टर की योग्यता हासिल की थी और वर्ष 2007 में जीपी बने।
जनरल मेडिकल कांउसिल ने वर्तमान समय में बैंस को निलंबित किया हुआ है। विल्टशायर पुलिस के लिये जांच का नेतृत्व करने वाले खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर मार्क गैरेट ने कहा कि डाक्टर ने ‘व्यापक’ रूप से मरीजों के विश्वास तोड़ा है।