नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया दौरे में पिछले 15 वर्षों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलेगी। क्रिकइंफो के अनुसार यह एकमात्र टेस्ट द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा होगा। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या बीसीसीआई ने इस दौरे के कार्यक्रम की अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। सितम्बर में होने वाला टेस्ट मैच 2006 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट के बाद से दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल नौ टेस्ट खेले गए हैं दोनों टीमें पहली बार 1977 में पर्थ में एक दूसरे से भिड़ी थीं। इसके बाद 1984 में भारत में चार टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 1990-91 में तीन टेस्ट और 2006 में एडिलेड टेस्ट खेला गया था। भारतीय टीम 2014 के बाद से पहली बार एक ही साल में दो टेस्ट खेलेगी। भारत को इस वर्ष इंग्लैंड दौरे में ब्रिस्टल में 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है जो नवम्बर 2014 में मैसूरु में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद से उसका पहला टेस्ट होगा।