दतिया। मध्यप्रदेश क ेचंबल संभाग के दतिया की भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी प्रजापति की भाभी ने शिकायत की है कि ननद, पति और सास-ससुर लंबे समय से उसे परेशान कर रहे हैं। कल शाम पुलिस स्टेशन पहुंची रजनी की भाभी ने बताया कि उसे दीपावली और भाई दूज को भी मां व भाई से मिलने नहीं जाने दिया। दतिया में भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी की भाभी आरती प्रजापति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कल शाम आरती कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंची और रजनी व पति समेत सास-ससुर के खिलाफ शिकायत की।
आरती ने बताया कि उसकी शादी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी के भाई सुरेश के साथ 2008 में हुई थी। शादी के बाद से ही घर में ननद रजनी का आदेश चलता है। उसके उकसाने पर पति शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के ताने देकर मारपीट करता रहा है। रजनी और सास-ससुर शुरू से ही उसे कम दहेज को लेकर परेशान करते रहे हैं। ससुराल वाले उसे साल में एक बार भी मायके नहीं जाने देते। जब भी वह मायके जाने की बात कहती है, उसकी पिटाई की जाती है। आरती ने कल शाम कोतवाली पुलिस को शिकायती आवेदन दिया, इसमें बताया कि हर बार की तरह इस बार भी दीपावली को उसने लक्ष्मी पूजन के बाद मां से मिलने जाने के लिए कहा तो जिला पंचायत अध्यक्ष ननद रजनी ने उसे डांटते हुए घर पर रहने को कहा। सास-ससुर ने भी उसका समर्थन करते हुए मायके जाने पर हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी दी। इस पर आरती ने पति सुरेश से आग्रह किया वह मां व भाई से मिलकर वापस आ जाएगी। सुनते ही पति गुस्से से भर उठा और उसे रजनी के पास ले आया, यहां उसके साथ जम कर मारपीट हुई। कल आरती ने भाई दूज पर टीका करने जाने की कहा तो फिर डांट डपट कर चुप करा दिया। शाम को आरती का भाई दौज का टीका कराने खुद पहुंच गया तो बहन की हालत देख उससे वजह पूछी। इस बार आरती ने कुछ भी नहीं छिपाते हुए भाई को सारी बात बता दी। भाई उसे लेकर सीधे कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंच गया। चूंकि मामला भाजपा की लीडर और जिला पंचायत अध्यक्ष का था, इसलिए पुलिस ने आवेदन लेकर आरती को चलता कर दिया। दतिया कोतवाली के टीआई अजय भार्गव ले बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *