ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने ग्वालियर में आयोजित ग्वालियर-चंबल की संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि वे जनाधार का विस्तार कर पार्टी को सभी क्षेत्रों तक पहुंचाये। उन्होने कहा कि वे जनता से संवाद और सम्पर्क कर उनका विश्वास अर्जित करें। पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की स्वीकार्यता इसमें प्रभावी भूमिका अदा करेगी। उन्होनें कहा कि भाजपा प्रदेश में सत्ता में है और उसकी भूमिका 7 करोड़ जनता को राहत पहुंचाने, जरूरतमंद व्यक्ति को उसकी कठिनाईयों से मुक्ति दिलाने की है इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अनवरत् अपनी भूमिका और कार्यो की समीक्षा करना आवश्यक है। कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की भूमिकाएं भिन्न हो सकती है, लेकिन सभी का लक्ष्य पार्टी को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होनें कहा कि हम पदों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का सृजन करे और कार्यकर्ताओं की सशक्त पीढ़ी का निर्माण करें। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही उसका मेरूदण्ड है इसलिए हमें कार्यकर्ता की हर तरह से चिंता करना होगी। कुशाभाऊ ठाकरे, प्यारेलाल खंडेलवाल जैसे दिग्गज नेताओं ने मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं का सृजन कर उनमें देव-दुलर्भ गुणों का संचार किया था। हमें उनके आदर्शों पर चलकर पार्टी को और पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ताओं को संस्कारित और सशक्त बनाना है।
संभागीय बैठक में नरेन्द्रसिंह तोमर ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने जिलों में ग्राम-नगर केन्द्रों की सरंचना पर ध्यान केन्द्रित करें और एक माह के भीतर नगर व ग्राम केन्द्रों के प्रमुखों को चिन्हित कर लें। इनमें सशक्त कार्यकर्ताओं का चयन किया जाना चाहिए और इसकी पूरी जानकारी अगले माह के अंत तक प्रदेश कार्यालय को पहुंच जाना चाहिए। आपने मकर संक्राति तक जिलों में कार्यसमिति का गठन करने और 14 जनवरी को कार्यसमिति की घोषणा करने का जिला अध्यक्षों से आग्रह किया। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने देश में राजनैतिक संस्कृति को कलंकित कर दिया है।