भोपाल । कोरोना वायरस संकट के चलते जारी लॉकडाउन के बीच मप्र में राजनीतिक पोस्टर वार फिर शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ट्वीटर पर एक पोस्टर जारी कर राज्य सभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का लापता बताया है। उन्होंने पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि- मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में। अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवां तभी यहां आएगा। आप तो बैठिए दुबई, जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के। इस पोस्ट को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम शिवराज सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ व अन्य बड़े राजनेताओं को टैग किया है। इस पोस्ट के बाद से शहर में सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
कोरोना आपदा में संक्रमण से मौत के मामलों को छुपाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने केन्द्र से लेकर राज्य स्तर पर भाजपा को घेरने का काम शुरू कर दिया है। एक दिन पहले राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर ट्वीट कर आरोप लगाया था। इसी कड़ी में शनिवार सुबह ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक व कमलनाथ के करीबी प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सीधा हमला बोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कई कटाक्ष किए हैं।
चि_ी ना कोई संदेश…
पोस्टर पर लिखा है कि महाराज कहा हो आप… भारतीय जनता पार्टी की सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है… आपके उसूलों पर कब आंच आएगी…आप सड़क पर कब उतरेंगे…चि_ी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए। विधायक पाठक लिख रहे हैं हम लोग घरों में कैद हो सकते हैं। विदेश जाने वाली सारी फ्लाइट रद्द हैं। पर सिंधिया चार्टर फ्लाइट से विदेश भाग गए। हम भी जा सकते हैं, लेकिन नहीं हम यहीं आम लोगों अपने लोगों के बीच में रहेंगे।
गौरतलब है कि मई 2020 में भी कांग्रेस ने सिंधिया के लापता होने के पोस्टर उन्हीं के जयविलास पैलेस के बाहर लगाए थे। पोस्टर में सिंधिया की जानकारी देने वाले को 5100 रुपए का इनाम देने का एलान भी किया गया था। इस पोस्टर में लिखा था तलाश है गुमशुदा जन सेवक की।