विदिशा । वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन ने कई वर्षो से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पद्चिन्हों पर चलकर और जनता की सेवा के लिए दिन रात आगे बढ़कर जो काम किया है उसी की बदौलत है कि आज विदिशा में भाजपा में न तो गुटबाजी है और न ही जनता के बीच शासन और प्रशासन की खाई। विदिशा जिले में भाजपा की मजबूती का आधार स्तंभ बने मुकेश टंडन की कार्यशैली और दिन रात भाजपा संगठन को मजबूती देने के उनके प्रयास ने आज विदिशा में कांग्रेस का नामोनिशान ही मिटा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से कांग्रेस को परास्त किया तो प्रदेश के जनहितैषी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश से कांग्रेस की नैया डुबा दी। इसी मार्गदर्शन पर चल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन ने गत विधानसभा चुनाव में विषम परिस्थितियों में भी दिन रात मेहनत कर जनता से अनजाने नेता को विदिशा का विधायक बनाकर चैन की सांस ली। विदिशा में अनेक वर्गो में चल रही गुटबाजी को न केवल टंडनजी ने दूर किया बल्कि सभी को एक सूत्र में बांध दिया जिससे आज कोई भी वर्ग किसी तरह की परेशानी महासूस नहीं करता। विगत कई वर्षो से तो मुकेश टंडन गांव गांव और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क कर ही रहे है लेकिन विगत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लिए तो जी जान से जुट गए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधनासिंह चौहान ने भी चुनाव के दौरान कोई गांव और कोई गली नहीं छोड़ी। इस चुनाव में श्री टंडन भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर गतिविधि पर नजर रखते रहे और लोगों से संपर्क बनाए रखा। इतना ही नहीं विदिशा विधानसभा क्षेत्र के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन ने आसपास की विधानसभाओं में भी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के लिए काफी प्रयास किए। अगर सूक्ष्म नजर से देखा जाए तो हर नेता मेहनत तो करता है लेकिन पद का लालच रहता है। ऐसा कोई नेता नहीं होगा जिसे पद का लालच नहीं हो और वह दिन रात लोगों की सेवा करें लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन ने कभी पद का मोह किया और न ही लालच किया। पार्टी में पदों को बंटने की बारी में वे पीछे रहकर अन्य कार्यकर्ताओं को आगे कर देते है। चुनावों की बारी होती है तो भी वे अपने कार्यकर्ताओं को आगे कर पद तक पहुंचा देते है लेकिन उनके मन में कभी पद के प्रति लोभ, मोह या लालच नहीं आया। विगत तीन चार साल पहले आई भीषण बाढ़ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हेलीकॉप्टर से कुछ लोगों को फंसे देखा तो तुरंत श्री टंडन को सूचित किया। मुकेश टंडन ने अपनी जान की परवाह किए बिना एसडीएम के साथ उफनती बेतवा में नाव के सहारे तीन चार किलोमीटर गए और पेड़ पर चढ़कर सभी की जान बचा ली। बाढ़ प्रभावितों को भोजन समय पर प्रदान किया तो गांव गांव जाकर हर जरूरतमंद से यह पूछा कि क्या उसे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, अगर लोग संतुष्ट जबाव देते तो श्री टंडन को आत्मिक सुख प्राप्त होगा और अगर लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रहते तो तत्काल मौके पर अधिकारियों को पहुंचाने की बात कहकर उन्हें लाभ प्रदान करने तक लगातार जुटे रहते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन की कार्यशैली पर अगर एक और नजर डालें तो विगत साल में जो भी पद पर नेता बैठे है क्या वह पद के लायक थे। आजकल राजनीति में मची होड़ में अदना सा कार्यकर्ता इतने बड़े ओहदे पर पहुंच नहीं सकता और वह भी ऐसे समय में जहां देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार हो तो कॉप्टीशन और बढ़ जाता है लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन के अथक प्रयासों से यह सब संभव हो सका है। एक समय मंडल अध्यक्ष की दौड़ में जुटे तोरणसिंह दांगी को जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित कर मुकेश टंडन ने यह आईना दिखाने का प्रयास किया कि भाजपा वह पार्टी है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वह जननायक है जो अंतिम पंक्ति में खड़े कार्यकर्ता की मेहनत भी पहचान सकते है भले ही वह आर्थिक रूप से असक्षम क्यों न हो। कार्यकर्ता को बड़ा पद मिलने से भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह आता है और उनकी यह चिंता दूर हो जाती है कि बड़े नेताओं को ही पद मिलेगा बल्कि श्री टंडन के प्रयासों से कार्यकर्ताओं में इतना उत्साह हो गया है कि अब हर कार्यकर्ता गर्व से कह सकता है कि बस भाजपा का तन, मन और धन से काम किया जाए, पार्टी को मजबूती प्रदान की जाए तो उन्हें भी पद प्राप्त हो सकता है। मुकेश टंडन के काम करने का तरीका भी अन्य नेताओं से कुछ अलग ही है। अन्य नेता तो शासन प्रशासन की नीतियों में दखलांदाजी करने के लिए आये दिन कलेक्ट्रेट खड़े रहते है लेकिन श्री टंडन को आज तक किसी भी व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट या कलेक्टर, एसपी के यहां बैठे नहीं देखा होगा। जनता की सेवा से बढ़कर वे किसी को नहीं मानते क्योंकि वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आदर्शो पर चलने वाले हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान भी नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते है। किसी भी निर्माण कार्य, विकास कार्य या अन्य कोई कार्य हो तो उनमें बेवजह रूकावट नहीं डालते और न ही किसी के व्यक्तिगत कार्य में रूचि लेते हैँ। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन के अथक प्रयासों से आज विदिशा में भाजपा राज है और जनता को तकलीफ कम हुई है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन का अब अगला कदम आने वाले नगरीय निकाय के चुनाव है। उनका सोचना है कि पूरी नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा हो और फिर मुख्यमंत्री श्री चौहान के अनुसार विकास कार्य हों, अभी मुख्यमंत्री ने विदिशा के विकास में काफी राशि प्रदान की लेकिन पदों पर बैठे कुछ जनप्रतिनिधियों ने उसका सदुपेयोग नहीं किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन का आज 12 अगस्त को जन्मदिन है तो क्यों न इतने संघर्षशील, मेहनती और जनता के दुख दर्द को स्वयं का दुख समझने वाले मुकेश टंडन को शुभकामनाऐं देने में पीछे रहें। आईए सभी तन, मन और धन से मुकेश टंडनजी को जन्मदिन की बधाईयां, शुभकामनाऐं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ताकि वे इसी तरह विदिशा की जनता की सेवा में जुटे रहें और हमारी शुभकामनाऐं से उन्हें बल मिलेगा साथ ही दोगुने जोश के साथ वे और जनता की सेवा करेंगे ऐसी कामना हम ईश्वर से करते है।
वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन के जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी बधाईयां एवं शुभकामनाऐं देते हैं साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से यह अपेक्षा रखते है कि ईश्वर उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत, हौंसला और साहस दे ताकि वे अपनी मंजिल प्राप्त कर सके। अगर उन्हें अपनी मंजिल तक कामयाबी मिली तो जिले के एक भी गरीब, असहाय को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।