ग्वालियर। सट्टेबाज भाजपा पार्षद को संरक्षण देने के लिए शहर कोतवाली पहुंचे भाजपा के स्थानीय विधायक की दबंगई के खिलाफ पुलिस ने चार दिन बाद आज शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज कर लिया है।
दबंग विधायक की छबि में दिखने वाले सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह अपने कार्यों के लिए यू ंतो हमेशा ही चर्चित रहे हैं, लेकिन विगत 6 जनवरी को भाजपा के ही पार्षद अनीस कुर्रेशी को पुलिस ने सट्टे के आरोप में गिरतार किया तो विधायक बिना कुछ सोचे समझे 7 जनवरी की सुवह उसे छुडवाने शहर कोतवाली पहुंच गए। इतना ही नहीं विधायक ने दबंगई दिखाते हुए सार्वजनिक रुप से शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक सुनील खेमरिया को उनके ही चेंबर में खरी खोटी सुनाई। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह की इस कार्य शैली से न सिर्फ जनता में पार्टी की छबि खराब हो रही थी, बल्कि कुछ समय से अच्छे काम कर रही पुलिस के अफसर हतोत्साहित होकर बैकफुट पर नजर आने लगे थे। चार दिन तक मंथन करने के बाद आज पुलिस ने आला अफसरों के निर्देश पर भाजपा के विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कृषि उपज मण्डी भिण्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र भदौरिया, भाजपा के पूर्व पार्षद अजीत भदौरिया, सुदीप सिंह व लवकुश परिहार के खिलाफ अपराध क्रमांक 24/16 पर शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353, 186, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह इससे पहले भी अपनी हरकतों से पुलिस प्रशासन के लिए मुसीवतें खडी की है। जहां तक कि पुलिस प्रशासन के निचले स्तर के अधिकारी तो इस विधायक के सामने तक आने से कतराते है। विधायक की दबंगई का किस्सा जिले के हर नागरिक की जुवॉं पर है, लेकिन खुलकर बोलने की हिमाकत आज तक कोई नहीं कर पाया है। विधायक ने अपने गुर्गों की दम पर कई अनैतिक और गैर कानूनी काम संचालित कर रखे है जिन पर हाथ डालने का साहस आज तक कोई नहीं दिखा पाया है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज यहां बताया कि भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 7 जनवरी को शहर कोतवाली का घेराव कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई व पुलिस स्टाफ के साथ अभद्रता की। जांच के बाद विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह सहित 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया हैं। विधायक सहित सभी आरोपियों की गिरतारी के प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *