ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर से भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया के भिण्ड शहर में मीरा कॉलोनी स्थित निवास पर आज पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह का इस संबंध में कहना था कि अटेर विधायक अरविंद भदौरिया के निवास पर पुलिस केवल जानकारी लेने गई थी। क्या जानकारी लेने गई थी इस बात का कोई खुलासा पुलिस अधीक्षक ने नहीं किया।
अटेर विधायक अरविंद भदौरिया हालांकि भिण्ड पर नहीं थे लेकिन उन्होंने फोन पर बताया कि कमलनाथ सरकार जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बराबर षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जीवन में आज तक कभी भी धारा 151 का भी मामला नहीं हुआ दर्ज, तो आखिर क्यों पहुंची पुलिस मेरे घर मैं वर्तमान में तिरुपति बालाजी दर्शन करने आया हूं और मेरे सभी मोबाइल नंबर खुले हुए हैं। कमलनाथ सरकार अपने कर्मों की सजा भुगत रही है। कांग्रेस आपस में ही लडकर खत्म हो गई है। कांग्रेस को निबटाने के लिए किसी दुश्मन की जरुरत नहीं है।
भाजपा विधायक अरविन्द सिंह भदौरिया के भाई देवेन्द्र सिंह भदौरिया को जो पुलिस छापामार कार्रवाई के बाद शहर कोतवाली लेकर आई थी, थाने से छूटने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अटेर विधायक व परिवार की लोकेशन के बारे में जानकारी पूछी थी। विधायक के भाई का कहना था कि कोई जानकारी लेनी थी तो उनको बुला लेते, लेकिन घर पर छापा मारने की क्या जरुरत थी।