जबलपुर ! मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पूर्व विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अंचल सोनकर के खिलाफ पराजित उम्मीदवार द्वारा दायर की गई याचिका को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जी.एस. सोलंकी की एकल खंडपीठ ने आधारहीन मानते हुए खारिज कर दिया है। जबलपुर की पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन सही तरीके से काम नहीं कर रही थी। जिस मशीन में 340 वोट पड़े, गिनती के दौरान उसमें से 520 वोट निकले।

कांग्रेस उम्मीदवार का आरोप था कि 9746 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए थे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी ने अपनी पार्टी के रंग की साड़ी व टीशर्ट मतदाताओं को बांटी थी। जिन्हें पहनकर वह मतदान करने आई थी।
न्यायाधीश सोलंकी ने अपने आदेश में कहा है कि मतदाता सूची निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की जाती है। चुनाव भी निर्वाचन आयोग की देखरेख में होते हैं। इसके अलावा याचिकाकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं, उस संबंध में प्र्याप्त साक्ष्य पेश नहीं किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *