भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। जहां आर्थिक राजधानी इंदौर में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है, वहीं भोपाल में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। भोपाल में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें हाल ही में कोरोना पॉजिटिव निकले भाजपा विधायक के ड्राइवर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राज्यसभा वोटिंग के दौरान विधायक कईयों के संपर्क में आए थे इससे उनके कॉन्टेक्ट के कई और लोग पॉजिटिव आ सकते हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा विधायक का ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है। राजभवन से भी तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बागमुगालिया में छह मरीज मिले हैं जिनमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। कोहेफिजा, काजी कैम्प, बैरागढ़ और शाहजहानाबाद से कोरोना मरीज मिले हैं।
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है जिसमें 2,373 एक्टिव मामले हैं। 9,015 लोग ठीक हो चुके हैं और 515 लोगों की मौत हो चुकी है।