लहार विधायक एवं पूर्व मंत्री माननीय डॉ गोविन्द सिंह जी की नेतृत्व में भाजपा की जनविरोधी नीतियों, किसानों का शोषण और जुमलेबाज सरकार के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा परिवर्तन सभा का आयोजन हुआ. इस परिवर्तन सभा में प्रदेश कांग्रेस के मुखिया एवं सांसद कमलनाथ जी, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ़ राहुल भैया, अटेर विधायक हेमंत कटारे, कुंवर घनश्याम सिंह पूर्व विधायक दतिया, ब्रजेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री up शासन, भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश दुबे ,जिलापंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया , अमित सिंह युवा नेता, अनिरुद्ध प्रताप सिंह राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस,ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी सैकड़ो कार्यकर्ता और हज़ारो की संख्या में जनसैलाब शामिल हुआ..*
*इस परिवर्तन सभा में भाजपा से पीड़ित और त्रस्त हुआ एक हज़ार कार्यकर्ता भाजपा छोड़कर लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए और शामिल हुए सभी कार्यकर्ता ने शपथ ली कि ज़ब तक भाजपा शासन को जड़ से उखाड़ नहीं फेकेंगे शांत नहीं बैठेंगे..भाजपा शासन में किसी कार्यकर्ता का सम्मान नहीं होता हैं.परिवर्तन सभा में जमकर नारा गूंजा.*
कमलनाथ ने अपने उद्भोधन में कहा कि पूरे भारत में साढ़े चार लाख गावं हैं लेकिन हर गावं में तीन चीजे अवश्य मिलेंगी पूजा स्थल, देवों पर चढ़ाने के लिए फूल और कांग्रेस कार्यकर्त्ता.और यही कार्यकर्त्ता कांग्रेस पार्टी की जान हैं आज कांग्रेस पार्टी ने आज भारत बंद बुलाया हैं क्योंकि भाजपा सरकार के कानो में जनता के कराहने की आवाज पहुंच रही हैं. पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूं रहे हैं लेकिन मोदी सरकार इन पर मौन है भाजपा सरकार ने स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जाने कितने कार्यक्रम चलाए लेकिन इस सभा में किसी भी नागरिक को इसका लाभ नहीं मिला इसलिए ये सरकार जुमलेबाजों की हैं.. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भाजपा हमें राष्ट्रवाद सिखाती हैं जरा इनसे पूछिए कि इनकी पार्टी में कोई स्वतंत्रता सेनानी रहा है*
*नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जी ने हैं मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी कोसते हुए कहा ये अपने अपको बड़े गर्व से मामा कहता हैं ये कैसा मामा हैं जिसे अपने भांजे भांजियों की चिंता नहीं हैं आज हमारा प्रदेश कुपोषण, महिला अत्याचार और बेरोजगारी में अव्वल हैं..*
*.डॉ गोविन्द सिंह ने भाषण देते हुए कहा कि भिंड जिले की गौरवशाली नदियाँ चम्बल और सिंध जो हमारे जिले की जीवनदायनी हैं उसका भाजपा सरकार ने सीना छलनी कर दिया हैं और अवैध रेत उत्खनन भाजपा के नेता कर रहे हैं शिकायत करे तो किससे ज़ब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का परिवार रेत खनन में शामिल हैं..इस सरकार में किसी भी नागरिक की सुरक्षा नहीं हैं चाहे वो महिला हो, किसान हो या युवा हो सभी को इस सरकार ने छला हैं समय परिवर्तन का हैं और परिवर्तन का मतलब कांग्रेस पार्टी हैं.*