पटना। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए आज 35 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिनमें पूर्व पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री स्व. विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह समेत छह महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से बुधवार को जारी 35 उम्मीदवारों की सूची में छह महिलाओं को टिकट दिया गया है। इनमें से रामनगर सीट से भागीरथी देवी, नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, परिहार से गायत्री देवी, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह और कोढ़ा से कविता पासवान शामिल हैं।
इनके अलावा बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, रक्सौल से प्रमोद सिन्हा, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका से पवन जायसवाल, रीगा से मोतीलाल प्रसाद और बथनाहा (सु) से अनिल राम भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे।