रायसेन | मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का कहना है कि चुनाव चाहे जब हो जाए, उनका दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसके लिए तैयार है।
रायसेन के प्रवास पर आईं स्वराज ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए गुरुवार को कहा कि दूसरों की बैसाखी पर चलने वाली सरकार कभी स्थायी नहीं होती। यह सरकार स्थायी नहीं है, लिहाजा केंद्र सरकार जब चाहे चुनाव करा ले, उनकी पार्टी और राजग पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग किए जाने के आरोप पर स्वराज ने कहा कि उनका दल तो पहले से ही कहता आ रहा है कि कांग्रेस के लिए बहुमत जुटाने का सबसे बड़ा घटक सीबीआई है और अब तो संप्रग के घटक दल सपा ने भी उनकी बात की पुष्टि कर दी है। फिल्म अभिनेता संजय दत्त की सजा माफी के लिए चल रही बहस के सवाल पर स्वराज ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। इसमें कोई बड़ा व छोटा नहीं होता।