भोपाल | मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की मध्य प्रदेश इकाई ने राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दुष्कर्म के आरोपों से घिरे आसाराम बापू को पनाह देने का आरोप लगाया है। माकपा ने सरकार और भाजपा को आसाराम को पनाह देने से बाज आने की हिदायत दी है।
माकपा के राज्य सचिव बादल सरोज ने एक बयान जारी कर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी आसाराम बापू को पनाह देने के राज्य सरकार व भाजपा के इरादे पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई है। पार्टी ने याद दिलाया है कि इससे पहले जब आसाराम का बेटा ऐसे ही जघन्य आरोपों से घिरा था, तब राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अगुआई में उसे राज्य में ही पनाह दी गई थी। अब भाजपा के तमाम नेता आसाराम के पक्ष में बयान दे रहे हैं । बादल सरोज ने कहा है कि हजारों एकड़ जमीन हड़पने, तंत्र विद्या के नाम पर मासूम बच्चों की हत्या कर देने जैसे अनेक मामलों से आसाराम पहले ही घिरे हुए हैं। आसाराम की खुली हिमायत करके भाजपा नेताओं ने खुद अपना चाल-चरित्र-चेहरा उजागर किया है। माकपा के राज्य सचिव मंडल की बैठक में आसाराम को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। बैठक में विधानसभा चुनाव तथा प्रदेश की राजनीतिक स्थिति के सम्बन्ध में विचार किया गया।