ग्वालियर। भिण्ड जिले की बरोही थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर हत्यारोपी दो युवको को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए हत्या की बारदात को अंजाम दिया गया था।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने आज यहां बताया कि भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर बी ब्लॉक निवासी सेवानिवृत कृषि अधिकारी श्रीनाथ यादव का बडा बेटा गुरुदत यादव 40 वर्ष 15 मार्च को अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने सुभाष तिराहे पर गए तो वहां अकेला पाकर हेवदपुरा निवासी पिंकू यादव अपने मित्र बृजकिशोर तोमर के साथ मिलकर उसे अपनी बाइक पर बिठाकर भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर ले गए। और नहर के किनारे ले जाकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी फिर पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। बरोही थाना पुलिस ने 16 मार्च की सुवह गुरुदत का शव बरामद कर जांच पडताल की। काफी जांच पडताल के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
एडीशनल एसपी ने बताया कि पकडे गए आरोपी पिंकू यादव का भाई करु यादव की वर्ष 2003 में हत्या कर दी गई थी। करु यादव की हत्या में गुरुदत आरोपी था। अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए पिंकू यादव ने अपने मित्र बृजकिशोर तोमर के साथ मिलकर गुरुदत की हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने हत्यारोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *