भोपाल । राजधानी में अरेरा हिल्स थाना प्रभारी द्वारा नर्सों के साथ बदतमीजी करने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच गया है। पुलिस अधिकारी के इस रवैए से वे बेहद नाराज है। संभवत: थाना प्रभारी आके सिंह का आज शाम तक लाइन भेजा जा सकता है। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ से वीडियो कॉफ्र्रेेंस से चर्चा की थी।

घर से दूर हुई पोस्टिंग से नाराज नर्सोँ ने सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक सपना लोवंशी से मुलाकात की थी। हल नहीं हुआ तो नर्सें भवन के गेट पर प्रदर्शन करने लगीं। अरेरा हिल्स थाने के टीआई आरके सिंह ने उन्हें वहां से जाने को कहा। बात में उन्हें पुलिस ने जबरन हआया। कुछ दूर नर्सें फिर रुक गईं तो टीआई ने लाउडस्पीकर पर धमकी भरे अंदाज में कहा कि ‘जूते खाकर मानोगी क्या? नहीं मान रही हैं तो लगाओ इनको दो-दो हाथ। हटाओ यहां से। सुबह से समझा रहा हूं। फिर भी यहीं पर बैठी हुई हैं।Ó  आज सुबह यह मामला सीएम तक पहुंच गया है। उन्होंने भोपाल पुलिस के अफसरों केा मामले में कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि पुलिस अफसर का तर्क टीआई के पक्ष में था। लेकिन नर्सों के लिए जूता शब्द इस्तेमान करने से सीएम बेहद खफा हैं।

सागर मेंं पुलिस कर्मी अटैच

इधर सागर में महिला पुलिस कर्मी द्वारा एक महिला को उसकी बेटी के सामने ही बेरहमी से पीटने के मामले में एक महिला कर्मी एवं एक एएसआई को निलंबित कर दिया है। पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *