भोपाल ! ब्रिटेन के एक चार्टर विमान को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर शनिवार की रात आपात स्थिति में उतरना पड़ा। इसकी वजह विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आना बताई गई है। विमानतल के निदेशक के. गुणाशेखर ने आईएएनएस से कहा कि आबूधाबी से चीन के शंघाई जा रहा चार्टर विमान जब भोपाल के ऊपर से गुजर रहा था तभी उसमें तकनीकी खराबी आई, जिसके चलते विमान को भोपाल में उतरना पड़ना।
सूत्रों का कहना है कि इस चार्टर विमान में कुल तीन लोग हैं, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है और विदेश मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद इन्हें भोपाल में किसी होटल में ठहरने की व्यवस्था कराई गई है।