मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को दो सगे भाई बोरवेल का काम करने पहुंचे थे। 25 फीट गहरे बोरवेल में काम करने के दौरान दोनों भाइयों के ऊपर मिट्टी गिर गई। जिसके नीचे दबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई। मिट्टी गिरने की सूचना स्थानीय लोगों को हुई, तो मौके पर लोग पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों भाईयों को बोरवेल से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके शुक्रवार को लक्ष्मी नगर के रहने बाले दो सगे भाई हरिबाबू और केशव बोरवेल में काम करने जय सिंह पुरा पंहुचे और कुछ देर काम करने के बाद अचानक बोरवेल की मिट्टी नीचे काम कर रहे दोनों भाईयों के ऊपर जा गिरी। बोरवेल की मिट्टी धसने से दोनों युवक करीब 25 फुट गहरे बोरवेल में दब गए। सगे भाइयों के बोरवेल में मिट्टी के नीचे दबने की सूचना स्थानीय लोगों को हुई, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोग पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों भाइयों को बोरवेल से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन दोनों भाई को डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया। दोनों सगे भाइयों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
मथुरा जिला अस्पताल के डॉक्टर मुकुल बंसल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो मजदूर काम करते वक्त 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गए। उन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाल कर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।