भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गुवाड़ी के पास सोमवार की रात करीब 11.30 बजे पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान करीब 60 लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। इस हमले में प्रशिक्षु डीएसपी, तहसीलदार सहित तीन पटवारी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हमला रेत माफिया द्वारा कराया गया है। पुलिस एवं प्रशासन ने रेत माफिया का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। लगभग 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यहां से बड़े पैमाने पर मशीनों से रेत निकालकर जगह जगह भंडारण किया जाने की शिकायत पर देर रात तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी देवनारायण यादव, पटवारी हरीश गुप्ता, इम्रतलाल धुर्वे, रामस्वरूप नवड़े, समेत पुलिस बल निरीक्षण करने पहुंचे। खदान पर डंपरों में रेत भरी जा रही थी जिस पर जब्ती की करवाई की जा रही थी।
अभी कार्रवाई चल ही रही थी कि इसी दौरान गांव ढोंढरामोहाड़ के पास 50-60 लोग जमा हो गए और पथराव शुरू कर दिया। तहसीलदार, डीएसपी के वाहन के जहां कांच फूट गए वहीं पटवारी हरीश गुप्ता, ड्राइवर गोलू, रामस्वरूप नवड़े, इम्रतलाल धुर्वे को सिर में गंभीर चोट आई।