बैंगलोर। बैंगलोर के मालेश्वरम में बीजेपी दफ्तर के बाहर मोटरसाइकिल धमाका हुआ है। जिसमें 16 लोग जख्मी हो गए। विस्फोट में तीन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कई मोटरसाइकिल और स्कूटर धमाके की चपेट में आ गए। घायलों में 8 पुलिसवाले और 8 आम नागरिक शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि धमाके में आईईडी और छर्रों का इस्तेमाल हुआ।
जिस जगह धमाका हुआ है। उस जगह पर मारुति वैन खड़ी थी। पुलिस को इस वैन के मालिक की तलाश है। पुलिस को लगता है कि जिस तरह से मारुति कार मोटरसाइकिल के बगल में खड़ी थी उससे सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस वैन मालिक की तलाश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि धमाके में टाइमर का भी इस्तेमाल किया गया हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
मौके पर एनआईए की टीम मौजूद है और जांच में जुटी है। वहीं देश के गृहराज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। वो शांति बनाए रखें। गृहमंत्रालय कर्नाटक पुलिस को हर मदद के लिए तैयार है। वहीं जख्मी लोगों को केसी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक जख्मी लोगों में 2 लड़किया भी हैं।
वहीं बीजेपी कार्यालय से मंदिर भी कुछ दूरी पर है। एक चश्मदीद राघवेंद्र के मुताबिक धमाके के बाद एकदम से आग लग गई। वहीं पुलिस कमिश्नर के मुताबिक ब्लास्ट के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया। धमाके से पुलिस की जीप को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल इस धमाके में 13 लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
धमाका जब हुआ तब बीजेपी कार्यालय में भी ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद नहीं थे। जबकि आसपास खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर धमाके की चपेट में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Related Posts