ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर मार्ग नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने यूको बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को गोली मारकर उनके पास से 5 हजार रुपए नगदी, मोबाईल फोन व बैंक के सेफ की चाबियों को लूटकर भाग गए। गोली लगने से घायल हुए असिस्टेंट बैंक मैनेजर को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
भिण्ड के हाउसिंग कालोनी निवासी महावीर शर्मा रोजाना की तरह अपने घर से यूको बैंक की शाखा ऐंतहार बाइक से जा रहे थे कि उनके साथ बैंक के हैड कैशियर अशोक पाथरे भी थे। महावीर शर्मा भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर सेंमरपुरा मोड पर ऐंतहार के लिए जैसे ही मुडे उनके पीछे एक काले रंग की पल्सर लग गई और उनकी गाडी को ओवरटेक कर रोक लिया। महावीर शर्मा कुछ समझ पाते एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उनके गोली मार दी, जो उनके पैर में लगी। बाद ने बदमाशों ने पिस्टल सीने पर अडाकर उनके पास से मोबाईल फोन, 5 हजार रुपए नगदी व बैंक की चाबियों को लूटकर भाग गए। महावीर शर्मा का कहना था कि गांव का ही एक युवक जबरन लोन पास कराने के लिए उन पर दवाब बना रहा था उसकी उनके साथ 5 दिन पहले बहस भी हुई थी। महावीर शर्मा ने उस पर ही संदेह व्यक्त किया है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि बरोही थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रयास व लूट का अपराध दर्ज कर लिया है। बदमाशों को पकडने के लिए कई जगह दविश दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *