ग्वालियर। बैंक की कैश वैन को लूटने के लिए धर्मेन्द्र ने पूरी योजना बनाई हुई थी। अमेजन से ऑनलाइन हथकडी, पुलिस की वर्दी भी ऑर्डर की थी। हथकडी तो आ गई थी, लेकिन वर्दी आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही गिरोह धर लिया गया। इसी हथकडी से कैश वैन के कार्ड व सिक्युरिटी को बांधकर लूट करने की योजना थी। इतना ही नहीं शार्प शूटर नवीन की गर्लफ्रेंड भी सामने आई है। शार्प शूटर ने लूट के माल से उसे दुकान खुलवाई थी। इतना ही नहीं लूट के बाद अपना हिस्सा वह इसी महिला मित्र के माध्यम से ठिकाने लगाता था।
क्राइम ब्रांच ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने नवीन की असलियत पता नहीं होने की बात कही है। उसे नवीन ने खुद को फाइनेंस गाडियों की रिकवरी व धर्मेन्द्र के साथ प्रॉपर्टी करोबार की बात कही थी।
धर्मेन्द्र को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। क्राइम ब्रांच ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस बनकर लूट की कहानी सुनाते हुए अमेजन से पुलिस जैसी हथकडी और वर्दी ऑन लाइन मंगाने की बात कही है। हथकडी आ भी गई थी और उसे दफ्तर में छुपाकर रखा है। जबकि वर्दी नहीं आ पाई थी। पुलिस उसके दफ्तर को खंगालकर हथकडी बरामद करेगी।
क्राइम ब्रांच ने बुधवार सुबह शार्प शूटर नवीन की महिला मित्र को भी थाना लाकर पूछताछ की है। नवीन ने बताया था कि वह सारा लूट का पैसा इसी के माध्यम से बिजनेस में लगाता था। पर महिला मित्र ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह यह नहीं जानती थी कि नवीन बदमाश है और लूट कर रहा है। उसे तो उसने फाइनेंस गाड़ियों की रिकवनी का बिजनिस व प्रॉपर्टी कारोबारी बताकर दोस्ती की थी।