हैदराबाद। तेलंगाना में एक पुलिसकर्मी बेस्ट कॉन्स्टेबल का अवॉर्ड मिलने के 24 घंटे के अंदर ही घूस लेते पकड़ा गया। सिपाही का नाम पल्ले तिरुपति रेड्डी है और वह महबूबनगर के एक पुलिस थाने में तैनात है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आबकारी मंत्री वी श्रीनिवास ने उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेमा राजेश्वरी भी मौजूद थीं।
अवॉर्ड मिलने के अगले दिन ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने तिरुपति को 17 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी सिपाही को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शिकायतकर्ता रमेश का आरोप है कि पुलिसकर्मी केस दर्ज नहीं करने के एवज में पैसों की मांग कर रहा था।
पिछले महीने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने एक महिला राजस्व अधिकारी के घर से 93.5 लाख नकद और 400 ग्राम सोना बरामद किया था। उसे दो साल पहले राज्य के ‘सर्वश्रेष्ठ तहसीलदार’ का अवॉर्ड मिला था। एक किसान की भूमि के दस्तावेजों को ठीक करने के लिए अधिकारी के जूनियर को चार लाख रु. घूस लेते पकड़ा गया। इसके बाद राजस्व अधिकारी वी लावण्या के घर पर छापा मारा गया था।