भोपाल। उदयपुरा निवासी प्रीति रघुवंशी की आत्महत्या करने के मामले के बाद लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह मंगलवार को विानसभा पहुंचे। इस दौरान हंगामे के दौरान दो बार कार्यवाही स्थगित हुई तो उनसे मीडिया ने भी सवाल किए। रामपाल ने कहा कि अगर मेरे बेटे ने प्रीति को स्वीकार कर लिया है तो मुझे भी स्वीकारने में परहेज नहीं है।
मंत्री की मीडिया से बातचीत के अंश
सवाल – आपके बेटे ने क्या आज अस्थि संचय क्रिया की है?
मंत्री – मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन वह तो उसकी शवयात्रा में भी था। लोगों की उस पर नजर ही नहीं पड़ी।
सवाल – क्या आप प्रीति को बहू स्वीकार कर रहे हैं?
मंत्री – अगर मेरे बेटे ने उसे स्वीकार कर लिया तो मुझे स्वीकारने से परहेज क्यों होगा।
सवाल – आप ने पहले उसे बहू क्यों नहीं माना?
मंत्री – मुझे जानकारी नहीं थीं। बेटे ने कभी बताया ही नहीं। पता होता तो यह स्थिति नहीं आती।
सवाल – आपके बेटे की दूसरी सगाई हुई है क्या?
मंत्री – अभी सगाई नहीं हुई।