भोपाल। इंदौर से टिकट के लिए अपने बेटे की दावेदारी पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयगर्वीय ने कहा है कि नेता पुत्र होना कोई दोष नहीं है। जो योग्य है, उसे टिकट मिलना चाहिए, लेकिन टिकट के बारे में सारे फैसले पार्टी लेगी।
गौरतलब है कि भाजपा वंशवाद को लेकर हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है, लेकिन चुनाव में कई नेता पुत्र टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इनमें कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं। कैलाश ने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मेरे बारे में भी फैसला पार्टी ही करेगी।
सोमवार को पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि समृद्ध मप्र के लिए भाजपा के अभियान में पहले दिन करीब 20 हजार सुझाव पार्टी को मिले हैं। अभियान के पहले दिन करीब 13 हजार फोन कॉल आए। वॉट्सएप पर 4 हजार 64 और वेबसाइट पर 617 मैसेज मिले। समृद्ध मध्यप्रदेश प्रतियोगिता में 1 हजार 22 लोगों ने भागीदारी की और समृद्ध मध्यप्रदेश एंबेसडर नेटवर्क पर 1 हजार 944 लोगों ने संपर्क किया।
नामांकन के बाद होंगे प्रधानमंत्री के दौरे
विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित दौरों को लेकर भाजपा नेताओं के बीच सोमवार को चर्चा हुई है। प्रत्याशियों के फॉर्म भरे जाने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को पीएम के दौरों की जिम्मेदारी दी गई है।
टिकट के लिए कार्यालय न आएं कार्यकर्ता
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को टिकट के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। मैं खुद युवाओं को टिकट देने का पक्षधर हूं। इंदौर में कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि वह बहुत छोटा विवाद था। पार्टी बहुत बड़ी है। कांग्रेस द्वारा आचार संहिता को लेकर की गई शिकायत पर बोले कि निर्वाचन आयोग का पार्टी पूरा सम्मान करती है। कांग्रेस द्वारा शिकायतें की जाना दुखद है।