मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से शादी के बंधन में बंधेंगी. इससे पहले दोनों परिवार उदयपुर में इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं. अंबानी और पीरामल परिवार दो दिन उदयपुर रहेगा. इस दौरान शादी के पहले की रस्में होंगी. बेटी की शादी के मौके पर अंबानी चैरिटी भी करेंगे.
अंबानी परिवार नारायण सेवा संस्थान में 5100 लोगों को 7 से 10 दिसंबर तक दिन में तीन बार भोजन कराएंगे. साथ ही विशेष उत्सव ‘स्वदेश बाजार’ में देश भर से चुनी हुईं 108 पारंपरिक भारतीय हस्तकला की प्रदर्शनी आयोजित करेंगे.
मुकेश और नीता अंबानी ने जरूरतमंदों को अपने हाथ से भोजन परोसा. 7 और 8 दिसंबर को अंबानी और पीरामल परिवार चैरिटी की दिशा में काम करेंगे.
अंबानी परिवार पारंपरिक भारतीय हस्तकला को भी सपोर्ट करेगा. 108 इंडियन ट्रेडिशनल क्राॅफ्ट का प्रदर्शन स्वदेश बाजार के जरिए देश और दुनिया के मेहमानों के सामने किया जाएगा. अंबानी परिवार के उदयपुर के सेलिब्रेशन में करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा और टेलर स्विफ्ट जैसे स्टार परफॉर्म करेंगे.
इससे पहले घर में ग्रह शांति पूजा रखी गई थी, इसमें ईशा ने डिजाइनर सब्यासाची के बनाए हुए लहंगे को पहना. सब्यासाची ने सोशल मीडिया पर ईशा की तस्वीरों को शेयर करते हुए लहंगे की डिटेल साझा की थी.