रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में आज बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई देकर बेटे का फर्ज निभाया। कसेरा समाज के स्व. रामचन्द्र कसेरा की धर्मपत्नी हीरीबाई कसेरा का 95 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। स्व. श्रीमती हीरीबाई की दस पुत्रियां है जबकि पुत्र कोई नहीं है।
उनकी बडी बेटी गद्दट्टूबाई स्वयं 77 वर्ष की है। स्व.श्रीमती हीरीबाई की दसों पुत्रियों ने मां के निधन पर यह निर्णय लिया कि वे स्वयं ही उन्हे अंतिम विदाई देंगी। स्व.श्रीमती हीरीबाई की दसों पुत्रियों ने अपनी मां की अर्थी को कन्धा देकर उन्हे त्रिवेणी मुक्तिधाम पंहुचाया, जहां उनके सबसे बडे नाती महेन्द्र कसेरा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।