दतिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पीठ पर सपत्निक पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कांमना की।
मुख्यमंत्री के दतिया हवाई पट्टी पहुंचने पर मध्यप्रदेश शासन की नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री और दतिया की प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह तथा जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर विधायक भाण्ड़ेर घनश्याम पिरौनिया, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, संभागायुक्त एसएन रूपला, आईजी चंबल रेंज उमेश जोगा, कलेक्टर दतिया मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मां पीताम्बरा की पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों का मान सम्मान बड़े, सभी सुखी रहे, समृद्ध हो व निरोगी हो ऐसी कांमना की। मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओं अभियान का शुभारंभ दतिया से किया था आज पुनः मैं इस बात की प्रार्थना करता हूॅ कि प्रदेश में बेटियां खूब पड़े आगे बड़े। उन्होंने नवमीं के साथ विजयादशमी की भी शुभकांमनायें देते हुए कहा कि जिस प्रकार बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में दशहरे पर रावण का दहन करते है। उसी प्रकार हम अपने अंदर व्याप्त बुराईयों, काम क्रोध, लोभ, मोह, दूसरों को पीड़ा पहुंचने आदि का नाश करें। पीताम्बरा पीठ पर पंडित श्री चंद्रमोहन दीक्षित उर्फ चंदा गुरू ने पूजा अर्चना कराई।