नई दिल्ली | कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद से निपटने में वह राजनीति नहीं करती है। पार्टी ने सभी राजनीतिक दलों से बेंगलुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दफ्तर के समीप हुए विस्फोट को लेकर राजनीति न करने की अपील की। विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए हैं।

ज्ञात हो कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 5 मई को मतदान होने हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर.पी.एन. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस का रुख स्पष्ट है। आतंकवाद से निपटने में इसने कभी कोई राजनीति नहीं की है। मैं सभी पार्टियों से राजनीति से ऊपर उठने की अपील करता हूं।” बेंगलूरू में भाजपा कार्यालय के समीप हुए विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक है। सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दल पहले से बेंगलुरू में मौजूद है और कर्नाटक पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “हम पूर्ण रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जब तक पूरा ब्योरा नहीं मिल जाता, तब तक हम कुछ भी नहीं कह सकते।” उन्होंने कहा, “आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और सभी देशों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए। हमें सतर्क रहने की जरूरत है और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *