ग्वालियर। भिण्ड जिले के लहार विकास खण्ड के असवार-जैतपुरा मार्ग पर लगुन-फलदान चढाने के बाद घर वापस आ रहे लडकी वालों की बुलेरो पलट जाने से लडकी के भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को लहार अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अवनीश बंसल ने आज यहां बताया कि दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम परोक्षा निवासी अपनी पुत्री का लगुन-फलदान चढाने असवार थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा निवासी रामसिया कुशवाह के यहां बुलेरो गाडी से गए थे। जब देर रात्रि को वापस आ रहे थे तभी असवार-जैतपुरा मार्ग पर अचानक बुलेरो गाडी पलट गई। जिसमें बंशी कुशवाह 70 वर्ष, नितिन कुशवाह 15 वर्ष, रवि कुशवाह 13 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए है जिनको लहार अस्पताल में दाखिल कराया गया है।