इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज रविवार को खजराना स्थित श्री गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करके क्षमा याचना की। कलेक्टर मनीष सिंह शुक्रवार को कुछ लावारिस बुजुर्गों को कचरे की तरह शहर के बाहर डंप करने के मामले में क्षमा याचना प्रार्थना करने आए थे। 

मंदिर से निकलने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, इस मामले में भले ही किसी भी व्यक्ति की गलती रही हो लेकिन हम अधिकारी हैं और अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। इसलिए हमने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह हमें हमारी गलतियों के लिए क्षमा करें। 

इंदौर अबकी बार मध्य प्रदेश का एक शहर नहीं है बल्कि भारत का सबसे स्वच्छ शहर भी है। कड़कड़ाती ठंड में भीख मांग कर गुजारा करने वाले लावारिस बुजुर्गों को कचरे की तरह शहर के बाहर डंप करना निश्चित रूप से निंदा का कारण उपस्थित करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में इंदौर नगर निगम की निंदा की जा रही है। इससे पहले तक स्वच्छता के लिए इसी इंदौर नगर निगम की प्रशंसा की जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *