इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित ससुराल में चार अगस्त को बेटी रोई तो शौहर ने उसे पलंग से फेंक कर सेंधवा निवासी बीवी से मारपीट कर रात दो बजे तीन तलाक दे दिया। पीडिता ने मामला दर्ज कराने के लिए सेंधवा पुलिस को 12 दिन पूर्व लिखित आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज न करते हुए इंदौर के रावजी बाजार पुलिस थाने जाने की सलाह दे दी। पीडिता उज्मा ने शिकायत में बताया कि शादी के बाद शौहर अकबर सहित ससुर अकरम पिता हमीद, सास सुफिया बी व जेठ आदिल (सभी निवासी 149 साउथ तोडा, जवाहर मार्ग इंदौर) दहेज के लिए और बेटी पैदा होने पर मारपीट व प्रताडित करते रहे।
उज्मा ने शिकायती आवेदन में बताया कि रीति-रिवाज के अनुसार 29 अप्रैल 2017 को अकबर से निकाह हुआ था। जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल वाले बोलते थे कि लडका ही चाहिए, लेकिन 22 अप्रैल 2018 को लडकी पैदा हुई। उसके बाद से आरोपी मुझे व बच्ची को मार डालने के लिए कहने लगे। ताना मारते कि शादी में कुछ खास नहीं मिला है, तेरे घरवालों से एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए नकद लेकर आ।
यह बात मैंने मेरे बडे पिताजी को बताई तो वे मुझे लेकर सेंधवा आ गए। मैं यहां दो माह रही, लेकिन पति व ससुराल पक्ष ने मेरी व बेटी की कोई सुध नहीं ली। इस बीच रिश्तेदारों द्वारा समझौता कराने पर मैं फिर ससुराल चली गई।
चार अगस्त 2019 को बेटी की तबीयत ठीक न होने से वह रोने लगी तो शौहर की नींद खुल गई। इस पर वे कहने लगे कि इसे मार डाल। आवाज सुनकर ससुर व जेठ भी आ गए। तीनों ने मुझसे मारपीट की। मेरी बेटी को पलंग से फेंक दिया और ससुर व जेठ के सामने शौहर ने मुझे तीन बार तलाक कहा। इसके बाद मां को फोन कर कहा कि इसे ले जाओ। उज्मा और उसके चाचा शाकिर ने बताया कि 12 दिन पहले आवेदन देने के बावजूद पुलिस जीरो पर कायमी नहीं करते हुए हमें इंदौर भेज रही है।
प्रभारी शहर टीआई जीएल चौहान ने बताया कि पीडिता ने ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट व तीन तलाक के संबंध में आवेदन दिया है। मामला इंदौर का होने से आवेदन इंदौर स्थित रावजी बाजार पुलिस को स्पीड पोस्ट से भेज दिया है। सेंधवा शहर पुलिस द्वारा जीरो पर भी कायमी नहीं किए जाने के मामले में एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कि मैं मामले को दिखवाता हूं। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। उधर, रावजी बाजार थाना टीआई सुनील गुप्ता के मुताबिक उज्मा ने शिकायत नहीं की है। थाने पर अभी तक आवेदन भी नहीं दिया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।