ग्वालियर। भारत संचार निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नये धमाका ऑफर लांच किये हैं। इन ऑफर में प्रीपेड मोबाइल के साथ ही पोस्टपेड मोबाइल के लिए भी ऑफर निकाले गये हैं। बीएसएनएल का दावा है कि उनके ऑफर अन्य कंपनियों से बेहतर और सस्ते हैं।
बीएसएनएल के जीएम ग्वालियर रीजन महेन्द्र सिंह धाकड ने बताया कि बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों के लिए ४२९ रूपए का अनलिमिटेड कालिंग प्लान है। इसमें एक जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से ९० दिनों तक मिलेगा। इसी के साथ ६६६ का अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर और दो जीबी डाटा ९० दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध रहेगा।
इसी के साथ दिल खोल के बोल ३४९ रूपए में अनलिमिटेड कॉलिंग २.५ जीबी डाटा अनलिमिटेड कालिंग स्पीड ८० केबीपीएस के साथ २६ दिनों की वैधता के साथ , ३९५ नेहले पर देहला में फ्री १८०० मिनट प्रतिदिन अन्य नेटवर्क पर के बाद २० पैसा प्रति मिनट, अनलिमिटेड डाटा दो जीबी प्रतिदिन के बाद स्पीड ८० केबीपीएस ७१ दिनों की वैधता के साथ , एसटीवी ३३९ अनलिमिटेड काल फ्री ३० मिनट प्रतिदिन अन्य नेटवर्क पर एसटीवी १५२ अनलिमिटेड कालिंग केवल बीएसएनएल पर २०० मिनट अन्य नेटवर्क पर के साथ दो जीबी डाटा २६ दिनों की वैधता के साथ तथा ९९ का प्लान अनलिमिटेड कालिंग केवल बीएसएनएल एक जीबी डाटा वैधता २६ दिनों के साथ उपलब्ध हैं।
इसी के साथ एसटीवी ३३३ ट्रिपल एस अनलिमिटेड डाटा प्रतिदिन ३ जीबी के बाद स्पीड ८० केबीपीएस ५६ दिनों के लिए एसटीवी ४४४ अनलिमिटेड डाटा प्रतिदिन चार जीबी के बाद ८० केबीपीएस ९० दिनों के लिए उपलब्ध है। इसी के साथ पोस्टपेड प्लान ४९९ अनलिमिटेड कालिंग ३० जीबी डाटा के बाद १२८ केबीपीएस के साथ उपलब्ध है। वहीं ४ जी प्लस वाईफाई सर्विस २६ स्थानों पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ लैंड लाइन ब्राडबैण्ड और एफटीटीएच पर भी अनेक प्लान हैं। जिसमें ४९ प्लान प्रतिमाह में कनेक्शन में इंस्टालेशन चार्ज छह सौ रूपए फ्री के साथ, ३९८ में मध्यप्रदेश में असीमित मुफ्त काल की सुविधा रात नौ से सात बजे तक प्रत्येक रविवार को २४ घंटे तक फ्री सुविधा २४९ प्लान में हाई स्पीड अनलिमिटेड ग्राडबैण्उ कनेक्शन एक जीबी तक २ एमबीपीएस स्पीड शेष अवधि १ एमबीपीएस की स्पीड से उपलब्ध रहेगी। इसमें ८५० रूपये की वचत होगी।
वहीं ब्राडबैण्ड कोम्बो प्लान ११९९ है। इसमें ज्यादा नेट और कालिंग करने वालों को ज्यादा लाभ मिलेंगे। जीएम धाकड ने बताया कि एफटीटीएच सर्विस के तहत भी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं। एनजीएन एनओएफएन को डबरा भितरवार और दतिया में पूरा किया गया है। वहीं सीएससी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं १०८ गांवों में पहुंचाने का काम किया गया है।
पत्रकार वार्ता में डीजीएम सिटी एपी सिंह, मृणाल जैन, अर्जुन सिंह एससी जैन आदि अधिकारी मौजूद थे।