इंदौर। इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों में पदस्थ 18 पुलिस कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया गया है क्योंकि वह बिना आधिकारिक अनुमति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित थे।
एसपी हेडक्वार्टर सूरज वर्मा ने 18 कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया है। यह कार्रवाई अनुशासनहीनता बरतने और ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने पर की गई है। एसपी वर्मा ने बताया कि शहर के अलग-अलग थानों में पदस्थ रहे उन जवानों की सूची मांगी गई थी, जो बिना सूचना दिए गैरहाजिर थे। ऐसे 30 जवानों की जानकारी सामने आई थी। जांच में 18 जवान ऐसे मिले, जिन्होंने न तो वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी थी और न ही कोई आवेदन दिया। इसलिए उन्हें थानों से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है।
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि यह प्रतिबंध पुलिस कर्मचारियों के परिवारों की भलाई के लिए लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यक है वरिष्ठ अधिकारी अवकाश की अनुमति प्रदान करेंगे। यदि वह ऐसा नहीं करते 2 कर्मचारी सीधे गृह मंत्री के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।