भोपाल ! बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल के पास आज दोपहर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि टीला जमालपुरा स्थित काजी हाउस के पास रहने वाला मोहम्मद नईम कुरेशी कस्तूरबा अस्पताल के सामने हम्माली करता था। वह आज भी काम पर आया था कि अचानक बारिश के दौरान दोपहर करीब सवा तीन बजे उसके ऊपर बिजली गिर गई। उसे तुरंत कस्तूरबा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रायसेन जिले के समनापुर गांव में धान का रोपा लगाते वक्त आज शाम ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जाता है, कि ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। बिजली गिरने से 3 किसान बुरी तरह झुलस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में बृजेश उम्र 25 वर्ष, लालसाब उम्र 20 वर्ष व राधेलाल उम्र 26 वर्ष बताए जा रहे हैं। जबकि सेवंतीबाई, हरिबाई गंभीर रूप से झुलस गई हैं। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हरदा जिले के ग्राम करताना के पास बिजली गिरने से एक युवक की मौतखबर है। बताया जाता है कि सिवनी मालवा का विनोद पिता प्रमोद नामक युवक करताना के पास से जा रहा था। इसी बीच वहां बिजली गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।