ग्वालियर। लश्कर क्षेत्र की विभिन्न बसाहटों में योजनाबद्ध ढंग से पक्की सड़कें बनवाई जा रही हैं। गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा इस कड़ी में समाधिया कॉलोनी के बी-ब्लॉक की एक गली में सीमेंट कांक्रीटयुक्त सड़क निर्माण के लिये भूमि पूजन किया। इस सड़क के लिये श्री कुशवाह ने अपनी विधायक निधि से लगभग 3 लाख 44 हजार रूपए की राशि मंजूर की है।
गृह राज्य मंत्री ने सड़क के भूमि पूजन के बाद स्थानीय लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्यायें व कठिनाईया भी सुनीं। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि शहर की पिछड़ी बस्तियों के सुनियोजित विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर निगम परिषद् के सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन व पार्षद सतीश बोहरे सहित सर्वश्री मुरारीलाल मिश्रल, मुन्ना सिंह कुशवाह, नरेश पुरूषवानी, रमेश सेन, राजेश जैन, ज्ञानेन्द्र भार्गव, ब्रम्हानंद अवस्थी, दिनेश जैन व कौशल वाजपेयी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
श्री कुशवाह ने लश्कर क्षेत्र की विभिन्न बसाहटों में चार सीमेंट कांक्रीटयुक्त सड़कों का भूमि पूजन किया। इन सड़कों के निर्माण के लिये भी उन्होंने अपनी विधायक निधि से लगभग 13 लाख रूपए की राशि मंजूर की है।